बनारस ने पीएम चुना पर यहां के अच्‍छे दिन नहीं आए : शालिनी यादव

वाराणसी में गठबंधन की उम्मीदवार शालिनी यादव ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उम्मीद थी काशी के अच्छे दिन आएंगे लेकिन 5 साल बाद भी हालत वैसी ही है. उनसे बात की हमारे संवाददाता उमाशंकर सिंह ने. उन्‍होंने कहा कि बनारस ने जब 2014 में सांसद बनाया था तब सांसद ही नहीं देश का प्रधानमंत्री भी बनाया था. हम सब को उम्‍मीद थी कि किसी और के अच्‍छे दिन आएं न आएं काशी के अच्‍छे दिन जरूर आएंगे, लेकिन आज आप देख लीजिए की बनारस का क्‍या हाल है.

संबंधित वीडियो