इस बार दिल्ली चुनाव में सबसे ज्याद जिस मुद्दे पर बात की गई वह था शाहीन बाग. शाहीन बाग में लोग सुबह से ही मतदान के लिए निकले और बड़ी संख्या में मतदान किया. शाहीन बाग में संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को विधानसभा चुनाव में मतदान केंद्रों पर बारी-बारी से जाकर मतदान किया, ताकि आंदोलन प्रभावित नहीं हो.