Shah Rukh Khan ने Stree 2 देखकर Dinesh Vijan को किया Phone, शाहरुख़ करेंगे हॉरर कॉमेडी में काम ?

  • 14:42
  • प्रकाशित: सितम्बर 10, 2024

Dinesh Vijan On Shahrukhan: स्त्री 2 कामयाबी ने हॉरर कॉमेडी फ़िल्मों के इतिहास में एक नया पन्ना जोड़ दिया है और इसी पर बात करते हुए निर्देशक अमर कौशिक ने बताया की कैसे स्त्री के बाद हॉरर कॉमेडी का जौनर शुरू हुआ और किस तरह से स्त्री 2 में अक्षय कुमार आये साथ ही उन्होंने बताया की किस तरह से उन्होंने भेड़िया और स्त्री २ को जना  किरदार के ज़रिये जोड़ा। मद्दोक फिल्म्स ने शुरू किया हॉरर कॉमेडी का जौनर अभी और फैलेगा ।

संबंधित वीडियो