हुर्रियत के नेता शब्बीर शाह ने कश्मीर आंदोलन के दौरान सिर्फ नाम ही नहीं कमाया है, एनआईए का दावा है उन्होंने बहुत सारी नामी-बेनामी संपत्ति भी कमाई है. एनआईए के मुताबिक शब्बीर शाह सबसे रईस अलगाववादी नेता दिख रहे हैं. उनकी दो दर्जन संपत्तियों की जानकारी एनआईए को मिल चुकी है. सन्नत नगर से लेकर बड़गाम, जम्मू, पहलगाम, कादीपोरा, अनंतनाग, श्रीनगर, नारबल और लारपोरा में उनके मकान हैं, उनकी दुकानें हैं या फिर जमीन है.