दक्षिण दिल्ली में आज की सुबह से लोगों को भीषण ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली−मथुरा रोड पर सरिता विहार से पहले एक डंपर और कंटेनर के पलट जाने से बीती रात से जाम लगा हुआ है, जिसकी वजह से आश्रम से फरीदाबाद जाने वाली रोड पर गाड़ियों की आवाजाही ठप है।