राष्ट्रपति भवन में गुरुवार को नरेंद्र मोदी दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. शाम 7 बजे होने वाला ये समारोह भव्य होगा, जिसमें 7 हज़ार मेहमान शामिल होंगे. सोनिया, राहुल और केजरीवाल जैसे विपक्षी दलों के नेता भी शामिल होंगे लेकिन ममता नहीं आएंगी. इस बार सार्क की जगह बिम्सटेक नेताओं को न्योता दिया गया है यानी पिछली बार की तरह पाकिस्तानी पीएम नहीं आएंगे. इस शपथ ग्रहण समारोह में सभी राज्यों के राज्यपाल को भी न्योता दिया गया है. और लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद पश्चिम बंगाल में टीएमसी के विधायकों का बीजेपी में शामिल होने का सिलसिला जारी है. बुधवार को टीएमसी के एक और विधायक मोनिरुल इस्लाम ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. इससे पहले मंगलवार को टीएमसी के दो विधायकों और 29 पार्षद बीजेपी में शामिल हुए थे. बता दें कि मंगलवार को कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि जिस तरीके से पश्चिम बंगाल में सात चरणों में चुनाव हुए उसी तरीके से यहां सात चरणों में लोगों को पार्टी में शामिल करवाएंगे.