सीरियल किलर चार्ल्स शोभराज 19 साल बाद रिहा, भेजा गया फ्रांस

  • 2:43
  • प्रकाशित: दिसम्बर 24, 2022
अपराधों को अंजाम देने के अपने तरीके से बड़े-बड़े अपराधियों को चकित कर देने वाले और जेल प्राधिकारियों को चकमा देकर कई बार फरार हुए कुख्यात, शातिर और निर्मम चार्ल्स शोभराज को वर्षों बाद नेपाल की जेल से शुक्रवार को रिहा कर दिया गया है.