Xi Jinping And Trump On Tariff War: साउथ इस्ट एशिया के देशों जैसे विएतनाम , मलेशिया और कंबोडिया... के लिए कूटनीतिरृक तौर पर ये बहुत ही मह्त्तवपूर्ण वीक है । शी जिनपिंग 5 दिनों के साउथ इस्ट एशिया दौरे पर हैं जिसकी शुरूआत विएतनाम से हुई । .. संकेत साफ है अमेरिका और चीन का ट्रेड वाॅर अपने चरम पर है और चीन ये दिखा रहा है कि वैश्विक व्यापार में वो सिर्फ अमेरिका पर निर्भर नहीं। इस दौरे से चीन खुद को एक मजबूत और विश्वसनिय कारोबारी सहयोगी के तौर पर स्थापित करना चाहता है