देश की संसद की सुरक्षा में बुधवार को बड़ी चूक के बाद सांसदों के निजी सहायकों के संसद में प्रवेश करने पर रोक लगा दी गई है. इसके साथ ही सूत्रों ने जानकारी दी है कि दर्शकों का संसद में प्रवेश भी निलंबित कर दिया गया है. संसद पर आतंकी हमले की बरसी के दिन दो लोगों ने लोकसभा में और दो लोगों ने संसद के बाहर जमकर हंगामा किया. इस घटना के बाद संसद की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं. इस घटना में कुल छह लोग शामिल थे, जिनमें से चार को गिरफ्तार कर लिया गया है और दो की तलाश की जा रही है.