लोकसभा चुनाव के लिए दूसरा पड़ाव यानी दूसरे चरण की कैंपेनिंग खत्म हो चुकी है. 18 अप्रैल को दूसरे फेज में कुल 13 राज्यों में मतदान होने हैं. इसमें 97 सीटों के लिए मतदान किया जाएगा. पिछली बार हुए लोकसभा चुनाव 2014 में एनडीए ने कुल 97 सीटों में 65 सीटें हासिल की थी. आइए विस्तृत रूप से जानते हैं कि किन राज्यों में कितने सीटों पर लोकसभा चुनाव हो रहे हैं.