प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात दौरे के दूसरे दिन अपने गृहनगर वडनगर पहुंचे. प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी पहली बार वडनगर पहुंचे. यहां उनका जोरदार तरीके से स्वागत किया गया. पीएम मोदी ने सबसे पहले 6 किलोमीटर लंबा रोड शो किया. रोड शो के दौरान मौजूद लोग 'मोदी-मोदी' के नारे लगा रहे थे. पीएम मोदी वडनगर के अपने स्कूल भी पहुंचे, जहां उन्होंने स्कूल की मिट्टी को अपने माथे पर लगाया. प्रधानमंत्री हटकेश्वर मंदिर गए और वहां पूजा अर्चना की.