SEBI ने ₹250 का SIP प्रस्तावित किया है, जो वर्तमान में ₹500 के न्यूनतम निवेश से आधा है। इस योजना के तहत निवेशक तीन ₹250 SIPs में निवेश कर सकते हैं, और ये SIPs अलग-अलग फंड हाउस में होंगे। यह SIP केवल growth option में उपलब्ध होगा, जिससे छोटे निवेशकों को भी निवेश का मौका मिलेगा। इस प्रस्ताव पर पब्लिक कॉमेंट्स 6 फरवरी तक मांगे गए हैं और इसके लिए SEBI ने कंसल्टेशन पेपर जारी किया है। इस वीडियो में हम इसी प्रस्ताव के बारे में विस्तार से जानेंगे और देखेंगे कि यह कैसे म्यूचुअल फंड्स में निवेश करने का तरीका बदल सकता है।