पटना नाव हादसा : एसडीआरएफ टीम ने कहा - यदि हम गश्त पर होते तो लोगों की जान बचा लेते

  • 2:10
  • प्रकाशित: जनवरी 15, 2017
पटना में मकर संक्रांति के मौके पर शनिवार को जो हादसा हुआ, उसकी वजह अभी स्पष्ट नहीं है. वहां पर पतंगोत्सव भी था और डिज़्नी मेला भी लगा हुआ था. NDTV ने एसडीआरएफ़ की टीम से बात की तो उन्होंने कहा कि हमें यात्रियों को नदी पार करवाने के काम में लगा दिया गया था, अगर हम गश्त पर होते तो जान बचा लेते.