मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh SDRF rescue team) के बाढ़ ग्रस्त श्योपुर (SHEOPUR Flood) में एसडीआरएफ की टीम जिंदगियां बचाने में जुटी है. यहां सीप नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. बाढ़ का पानी कई गांवों में घुस गया है. पिछले चार दिनों से राज्य के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने श्योरपुर, भिंड(Bhind) , गुना(Guna) , मुरैना (Morena), दतिया (Datia) औऱ ग्वालियर (Gwalior) जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट घोषित किया है. (Video Credit: ANI)