PM Modi SCO Summit 2025: भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जब मिले, तो इनकी केमिस्ट्री देखने लायक थी. इन तीनों नेताओं की मुस्कुराते हुए ये केमिस्ट्री कैमरे में कैद हो गई. ये तस्वीरें देख अमेरिका राष्ट्रपति ट्रंप का जिया जरूर जल रहा होगा. इधर, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का भी चेहरा मोदी, जिनपिंग और पुतिन को देखकर उतर गया. चीन के तियानजिन से आई ये तस्वीरे अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को जरूर परेशान करेंगी. ट्रंप ने भारत के खिलाफ टैरिफ बम फोड़ रखा है, लेकिन भारत ने साफ कर दिया है कि वह किसी भी दबाव के आगे झुकने वाला नहीं है.