SCO Summit 2025: वाइट हाउस के व्यापार सलाहकार से ऐसे बयान की उम्मीद किसी ने नहीं की थी और इस बयान से साफ पता चलता है कि अमेरिका की मंशा क्या है।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शीर्ष व्यापार सलाहकार पीटर नवारो ने कहा कि रूसी तेल "ब्राह्मणों को फायदा हो रहा है, भारतीय जनता की कीमत पर।" ऐसे में सवाल यह है कि किसी भी आर्थिक आलोचना में भारत की जातियों का जिक्र क्यों किया गया है?