दिल्ली में 10 महीने के बाद 10वीं और 12वीं के स्कूल सोमवार 18 जनवरी से खुल गए. इतने लंबे वक्त के बाद स्कूल आए बच्चों ने तालियां बजाकर इसका स्वागत किया. स्कूल प्रबंधकों ने छात्रों को सोशल डिस्टेंसिंग, फेस मास्क समेत तमाम सावधानियों के बारे में बच्चों को बताया. शिक्षकों का कहना है कि वे भी स्कूलों में बच्चों के लौटने से बेहद उत्साहित हैं.छात्रों का कहना है कि ऑनलाइन कक्षाओं की तुलना में ऑफलाइन क्लास ज्यादा बेहतर हैं. हालांकि तमाम स्कूलों में उपस्थिति काफी कम रही.