"शिवलिंग बहाना, अंबेडकरनामा असली निशाना": प्रोफेसर रतन लाल की गिरफ्तारी पर चंद्रभान प्रसाद

प्रोफेसर रतन लाल की गिरफ्तारी पर हमारे सहयोगी मुकेश सिंह सेंगर ने एसएसी एससी चिंतक चंद्रभान प्रसाद से बातचीत की. उन्‍होंने कहा कि यह गिरफ्तारी प्रोफेसर रतन लाल के विचारों की वजह से हुई है. दलितों और आरएसएस के बीच वैचारिक युद्ध की घोषणा हो चुकी है. बीजेपी की लोकसभा में दो चुनावों में जीत को अपनी जीत नहीं मानती है बल्कि यह मानती है कि हमने भारत पर कब्‍जा कर लिया है.