दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अभी जेल में ही रहेंगे...सुप्रीम कोर्ट ने फ़िलहाल उन्हें कोई राहत नहीं दी है...केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए रिहा करने की मांग की थी...लेकिन लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इससे इनकार कर दिया...आज सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने ED को नोटिस जारी करके भी जवाब मांगा...अब सुनवाई 29 अप्रैल को होगी और तब तक केजरीवाल जेल में ही रहेंगे...सुप्रीम कोर्ट से राहत न मिलने के बाद AAP नेता संदीप पाठक ने कहा कि पूरा भरोसा है कि अंत में जीत सच्चाई की ही होगी...एक प्रक्रिया होती है और आपको उससे गुज़रना होता है...जो भी न्यायपालिका निर्धारित करेगी हमारे लिए वह सर्वमान्य है...