SC On Banke Bihari Temple Case: मथुरा के बांके बिहारी मंदिर मामले में सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता से पूछा कि देशभर में कितने मंदिरों का विधायी माध्यमों से अधिग्रहण किया गया है, पता लगाकर बताएं. फिर अगले हफ्ते सुनवाई करेंगे. सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस सूर्यकांत ने टिप्पणी भी की है कि एक बार वहां जाइए, समझ जाएंगे. सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश सूर्यकांत ने बांके बिहारी मंदिर प्रबंधन की ओर से वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल को ये कहा कि मंदिर प्रबंधन ने कॉरिडोर बनाने के लिए मंदिर के धन को अपने अधीन करने के उत्तर प्रदेश सरकार के कदम को चुनौती दी है. मथुरा स्थित बांके बिहारी मंदिर की प्रबंधन समिति ने उत्तर प्रदेश श्री बांके बिहारी जी मंदिर न्यास अध्यादेश, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. इसमें मंदिर का प्रशासन राज्य द्वारा गठित एक न्यास को दिया गया है.