भारतीय स्टेट बैंक ने बुधवार को अपनी ब्याज दरें घटा दी हैं. इसका नतीजा ये हुआ है कि आपके जमा पैसों की असल क़ीमत ही कम हो जाएगी. अब बचत खाते पर एक लाख के बैंक बैलेंस पर 3.25 फ़ीसदी ब्याज मिलेगा. लेकिन फिर मिलेगा क्या? आरबीआई का अनुमान है कि महंगाई दर 3.5% रहेगी. लेकिन इसका नतीजा क्या होगा? आपने 10,000 रुपये जमा किए हों तो ये 9,975 रुपये रह जाएगा. 10,000 रुपये पर ब्याज मिलेगा 325 रुपये. लेकिन 10,000 रुपये की असली क़ीमत 3.5% की मुद्रास्फीति की वजह से रह जाएगी 9650 रुपये. इसमें 3.5% ब्याज जोड़ लें तो ये रक़म 9975 रुपये रह जाएगी. यानी नई ब्याज दर से आपके पैसे बढ़ने नहीं, घटने वाले हैं.