उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले एक बड़ा सियासी उलटफेर हो गया है. कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. बीजेपी में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा कि सही मायने में आज बीजेपी ही एक मात्र राष्ट्रीय संस्थागत दल है. बाकी दल या तो व्यक्ति विशेष के हैं या फिर क्षेत्रीय. उन्होंने कहा कि बीजेपी में आने से उन्हें प्रधानमंत्री मोदी के नए भारत के निर्माण में उन्हें भी योगदान देने का मौका मिलेगा. सवाल है कि क्या कांग्रेस में अगली पीढ़ी की कोई जगह नहीं है? और जितिन प्रसाद क्या ब्राह्मण चेहरा बनकर बीजेपी की नैया पार लगा पाएंगे?