पंजाब में चुनाव से पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ तीन मोर्चे हैं. पहला मोर्चा घर यानी कांग्रेस पार्टी के अंदर है और दूसरा आम आदमी पार्टी से दो-दो हाथ करने का है. तीसरा मोर्चा अकाली दल और बसपा गठबंधन की तरफ है. पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के लिए उनकी अपनी पार्टी में नवजोत सिंह सिद्धू सरदर्द बने हुए हैं. सिद्धू दिल्ली में हैं और आलाकमान से मिल रहे हैं. बसपा और अकाली दल का गठबंधन भी उनके लिए सरदर्द बन गया है. आम आदमी पार्टी पंजाब में सेंध लगाना चाहती है और वह भी कैप्टन के लिए सरदर्द बन गई है.