सवाल इंडिया का : भविष्य का सवाल, युवाओं में उबाल, क्या बदलाव पर विचार करेगी सरकार?

अग्निपथ पर जो आग भड़की है वह अब तक शांत नहीं हुई है. ट्रेनों को लगातार आग के हवाले किया जा रहा है. यह हिंसक प्रदर्शन वे लोग कर रहे हैं जो सेना में भर्ती होना चाहते थे. सरकार जो योजना लेकर आई है उसमें चार साल बाद 75 फीसदी युवाओं को फौज की नौकरी से अलग कर दिया जाएगा.

संबंधित वीडियो