कोरोना संकट के बीच विपक्ष खासतौर से कांग्रेस सरकार पर हमलावर है. उसका आरोप है कि सरकार विपक्ष के सुझाव को सुनती ही नहीं. राहुल गांधी ने कहा कि हम विपक्ष हैं सरकार के दुश्मन नहीं हैं. हालांकि राहुल बीजेपी और आरएसएस से लड़ाई की बात करते रहते हैं. आरएसएस की विचारधारा को उन्होंने कई बार अपना दुश्मन बतलाया है. ऐसे में आइए सुनते हैं कि राहुल ने क्या कहा...