मिलेनियम सिटी गुरुग्राम का एक बार की तेज बारिश से बुरा हाल है. यह उस गुरुग्राम की कहानी है, जहां पर एक से एक बड़ी इंडस्ट्री, बड़े कॉरपोरेट घराने और बड़े ऑफिस सब हैं. एक बार बारिश आफत बनी और उसका नतीजा ये हुआ कि पूरा शहर बहता-तैरता नजर आया.
Advertisement