सवाल इंडिया का : मानव विकास दर में 5 साल तक बढ़ने के बाद क्‍यों गिर रही भारत की रैंक?

  • 29:37
  • प्रकाशित: सितम्बर 09, 2022
मानव विकास रैंकिंग में भारत पिछड़ गया है. यूएनडीपी रिपोर्ट 2021 के मुताबिक, भारत 191 देशों में 132 वें स्‍थान पर हैं. वहीं 2020 में भारत 189 देशों में 131 वें स्‍थान पर था. यह मानव विकास सूचकांक है, जिसमें तीन आयामों के तहत यह आकलन किया जाता है.