ईंधन की बढ़ती कीमतों से परिवहन लागत ऊंची होने के चलते दिल्ली के थोक और खुदरा बाजारों में फल-सब्जी की कीमतों में इस सप्ताह और वृद्धि हुई. व्यापारियों ने बुधवार को यह भी कहा कि हालांकि, फल-सब्जी की कीमतें इस समय ज्यादा ऊंची नहीं हैं. लेकिन उन्होंने कहा कि यदि डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी जारी रही तो आने वाले हफ्तों में ये खाद्य वस्तुएं महंगी हो सकती हैं. रोजमर्रा की चीजें महंगी होने से छोटे कारोबारी से लेकर घर संभाल रहीं महिलाएं सब परेशान हैं. ऐसे लोगों से बात की जयपुर से हर्षा कुमारी, लखनऊ से आलोक पांडे, भोपाल से अनुराग द्वारी और दिल्ली से सौरभ शुक्ला देखिए इन सब के रिपोर्ट..