महाराष्ट्र में सियासी उठापटक जो मची हुई है, उसके चलते विपक्षी एकता पर भी अब एक सवालिया निशान मंडराने लगा है. 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए जहां विपक्षी दल एक साथ आने की कोशिश कर रहे हैं, नीतीश कुमार, शरद पवार सब मिलकर विपक्षी दलों को इकट्ठा करने की कोशिश कर रहे हैं तो वहीं विपक्षी गठबंधन के सूत्रधार माने जा रहे शरद पवार की पार्टी में ही फूट पड़ गई है.