पार्टी तोड़ी नहीं बचाई : LJP में फूट पर पशुपति पारस

राम विलास पासवान की एलजेपी में फूट पड़ गई है. पार्टी के छह में से पांच सांसदों ने चिराग के चाचा पशुपति पारस के नेतृत्व में चिराग पासवान के खिलाफ बगावत कर दी है. पशुपति पारस ने सोमवार को कहा कि उन्होंने पार्टी तोड़ी नहीं बचाई है. उन्होंने ये भी कहा कि वो NDA में हैं और रहेंगे. पारस ने कहा कि LJP थी और रहेगी, JDU में जाने का सवाल ही नहीं है. उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें चिराग पासवान से कोई शिकायत नहीं है.

संबंधित वीडियो