झारखंड के सारंडा के जंगल की जोकि अपनी नक्सली गतिविधियों के लिए देश भर में मशहूर है, लेकिन CRPF के मोर्चा संभालने के बाद अब एक बार फिर से इस इलाके के बाशिंदो में सुरक्षा का भाव पैदा हुआ है। झारखंड में सारंडा के घने जंगलों के बीच बना ये स्कूल कभी नामी सरकारी बोर्डिंग स्कूल था, लेकिन अब उजाड़ है। दशकों तक ये इलाक़ा नक्सलियों के कब्ज़े में रहा, जिससे ये स्कूल भी अछूता नहीं रह पाया। हालांकि अब ये स्कूल दोबारा अपने अस्तित्व को पाने की लड़ाई लड़ रहा है।