संजय राउत ने NDTV से कहा - जेल के अंडा सेल में रखा, 15 दिन तक सूर्य की रोशनी नहीं देखी 

  • 2:51
  • प्रकाशित: नवम्बर 18, 2022
संजय राउत ने एनडीटीवी के साथ बातचीत में कहा कि न्‍यायालय का निर्णय मेरे खिलाफ भी होता तो मैं स्‍वीकार करता. उन्‍होंने कहा कि 100 दिन जेल में रहा हूं. जेल में एक-एक घंटा 100 दिन का होता है. 15-15 दिन तक हमने सूरज की रोशनी नहीं देखी, क्‍योंकि मैं अंडा सेल में था. 

संबंधित वीडियो