Sanjay Nirupam का Uddhav Thackeray पर आरोप! कहा अब तक कुछ काम नहीं किया | Maharashtra Elections

  • 5:29
  • प्रकाशित: नवम्बर 10, 2024

महायुति के दिंडोशी उम्मीदवार संजय निरुपम ने आज लोगों के बीच जाकर उनसे महायुती के लिए वोट करने की अपील की। निरुपम ने साथ ही दो कार्यकाल से विधायक रहे सुनील प्रभु पर आरोप लगाया और कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान सुनील प्रभु ने ना रास्ते बनाए और ना ही स्कूल। निरुपम ने साथ ही सुनील प्रभु पर बिल्डर लॉबी चलाने का भी आरोप लगाया।

 

संबंधित वीडियो