उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पुलिसकर्मियों को सड़क से गुजरने वाले लोगों पर बंदूक तानते हुए दिखाया गया. इतना ही नहीं, बल्कि उनके वाहन की जांच के दौरान उन्हें ऊपर हाथ करने के लिए भी मजबूर किया गया. पुलिस का कहना है कि यह एक रणनीति है तहत किया गया है. दरअसल पहले ऐसी घटनाएं हुई हैं जहां आपराधिक मानसिकता के लोगों ने वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस पर गोलीबारी की. वहीं इलाके की बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्या ने इसके लिए पिछली समाजवादी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि इन पुलिसकर्मियों की भर्ती पिछली सरकार में हुई है और सरकार बदलने पर रंग दिखाना शुरू कर दिया है. संघमित्रा ने कहा कि पुलिसकर्मियों पर जरूरी कार्रवाई की जाएगी.