Sambhal Violence: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) सांसद जियाउर्रहमान बर्क से संभल हिंसा मामले में संभल कोतवाली में पूछताछ चल रही है. एसआईटी टीम के 2 अफसर बर्क से पूछताछ कर रहे हैं. बर्क से पूछताछ 11 बजकर 45 पर शुरू हुई थी. पूछताछ के लिए जाने से पहले बर्क ने कहा कि उनको न्यायालय पर पूरा भरोसा है. वह जांच में पूरा सहयोग करेंगे. संभल की शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा के मामले में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. बीते साल 24 नवंबर को संभल में हुई हिंसा के मामले में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क को आरोपी बनाया गया है. उन पर लोगों को भड़काने का आरोप है. इसी सिलसिले में हाल ही में एसआईटी ने जियाउर्रहमान बर्क को नोटिस भेजा था.