Waqf Law पर संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क ने कहा कि हमने इसका विरोध पहले भी किया था। हमारे मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाकर देश को बांटने का प्रयास हो रहा है, यह गैर संवैधानिक है...हमने इसके लिए संसद में भी मजबूती से आवाज उठाई है...अब हम सर्वोच्च न्यायालय में गए हैं और हमें उम्मीद है कि हमें इंसाफ मिलेगा। #WaqfLaw #ZiaUrRehman #Sambhal #SupremeCourt