Sambhal Mandir News: यूपी के संभल में 46 साल बाद खुले कार्तिकेश्वर मंदिर और कुएं के सर्वे के लिए यूपी पुरातत्व विभाग की चार सदस्यीय टीम आज संभल पहुंच चुकी है. कल किसी समय भी कार्तिकेय मंदिर और कुएं की कार्बन डेटिंग का काम शुरू हो सकता है। शुक्रवार होने के कारण कल या तो सुबह सवेरे या फिर तीन बजे के बाद टीम को कार्तिकेय मंदिर और कुए के निरीक्षण के लिए टीम को ले जाया जायेगा।