देश के कई राज्यों में नमक ख़त्म होने की अफवाह के चलते नमक की कीमतें अचानक बढ़ गईं. इस कोरी अफवाह से डरकर लोगों ने महंगा नमक खरीदा. कई जगहों पर नमक की लूट मच गई और यूपी, उत्तराखंड में तो 200 से 400 रुपये किलो तक नमक बिकने की खबरें आई. हालांकि बाज़ार में नमक की कोई कमी नहीं है.