Salman Rahman Khan: Most Wanted Terrorist को Rwanda से लाया गया भारत | NDTV India

  • 2:32
  • प्रकाशित: नवम्बर 28, 2024

Salman Rahman Khan News: भारतीय एजेंसियों को एक और बड़ी कामयाबी मिली है. लश्कर एक तैयबा एक बड़ा और मोस्ट वांटेड आतंकी सलमान रहमान खान इंटरपोल चैनलों के माध्यम से रवांडा से भारत लाया गया है. जिसे सीबीआई की मदद से NIA की टीम भारत लेकर पहुंची. सलमान के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस निकला हुआ था. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आपराधिक साजिश करने, एक आतंकवादी संगठन का सदस्य होने और आतंकी गतिविधियों में शामिल होने,आर्म्स एक्ट और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धाराओं के तहत 2023 में सलमान के खिलाफ केस दर्ज किया था.