अफसाना खान पर भड़के सलमान, क्या आगे भी दिखेगा अफसाना और शमिता शेट्टी के बीच 36 का आंकड़ा?

  • 3:17
  • प्रकाशित: अक्टूबर 17, 2021
टीवी के सबसे चर्चित शो बिग बॉस में एक बार फिर जंग देखने को मिली. जी हां, बिग बॉस सीजन-15 को शुरू हुए दो हफ्ते हो चुके हैं और इन दो हफ्तों में कंटेस्टेंट ने ऐसा कुछ किया है, जो शायद ही अब तक कभी बिग बॉस के घर में हुआ हो. 'यार मेरा तितलियां वर्गा' गाने से अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाली अफसाना खान बिग बॉस 15 के घर में दर्शकों का दिल जीतने के लिए गई हैं, लेकिन अफसोस जैसा वो करना चाहती थीं वैसा कुछ होता नजर नहीं आ रहा है. सलमान खान ने अफसाना की 'वीकेंड के वार' में जमकर क्लास ली. अब देखना ये होगा कि आगे शो में क्या नया होने वाला है.