एक छोटे से सेलिंग बोट INSV तारिणी पर दुनिया के सफर पर निकली नौसेना की छह महिलाओं के दल ने अपनी सबसे बड़ी चुनौती पार कर ली है. इस टीम ने, दक्षिणी अमेरिका के करीब केप हार्न जहां काफी ऊंची लहरें उठती हैं, को पार कर लिया है. यहां हवा की रफ़्तार करीब 80 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो जाती है. उनके इस अभियान का एक वीडियो भी सामने आया है. इस इलाक़े को पूरा करने के बाद टीम ने वहां तिरंगा भी फहराया. पिछले साल 10 सितंबर को इस टीम ने अपने सफ़र की शुरुआत की थी. टीम अब तक करीब 15,00 नॉटिकल मील की दूरी तय कर चुकी है.