नेशनल रिपोर्टर : सैफुल्ला का IS से नहीं था सीधा संबंध - यूपी पुलिस

  • 16:32
  • प्रकाशित: मार्च 08, 2017
लखनऊ में 12 घंटे चली मुठभेड़ के बाद पुलिस ने सैफ़ुल्ला नाम के एक शख्स को मार गिराया. जिस घर में ये मुठभेड़ हुई, वहां पुलिस ने बाकी चीज़ों के अलावा 8 पिस्तौलें और 600 से ज़्यादा कारतूस बरामद किए. हालांकि पुलिस ने ये साफ किया कि इसका और इसके साथियों का आईएस से कोई सीधा लेनादेना नहीं था. वह सेल्फ़ रैडिकलाइज़्ड था और खुद को आईएस से जुड़ा मानता था.

संबंधित वीडियो