Saif Ali Khan Attacked: इस पूरे मामले की जांच चाहे जिस ओर आगे बढ़े लेकिन आज पूरे दिन तरह तरह के कयास लगाए जाते रहे... ये भी कहा जा रहा है कि कहीं सैफ अली खान पर उन्हीं लोगों ने तो हमला नहीं कराया..जो सलमान खान को भी धमकी देते रहे हैं...एक सवाल ये भी कि...कहीं बॉलीवुड दोबारा उस दौर की ओर तो नहीं बढ़ रहा, जब फिल्म इंडस्ट्री पर अंडरवर्ल्ड का साया मंडराया करता था.