Saif Ali Khan Attacked: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हुए हमले को लेकर बांद्रा पुलिस को दिए अपने बयान में अभिनेत्री करीना कूपर ने बताया है कि सैफ पर हमले के वक्त आरोपी आक्रामक था. हमलावर ने घर से कुछ नहीं चुराया, ज्वेलरी सामने पड़ी थी. लेकिन चोर ने उसे हाथ तक नहीं लगाया. मुंबई पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक करीना ने अपने बयान में पुलिस को बताया है कि जिस वक्त सैफ के साथ हाथापाई हो रही थी, उस वक्त आरोपी एग्रेसिव था. लेकिन परिवार किसी तरह उससे बचकर घर के 12 वे मंजिल पर जाने में सफल रहा. पुलिस सूत्रों ने बताया कि करीना उस वक्त हादसे की वजह से इतनी ज्यादा परेशान हो गई थी कि उनकी बहन करिश्मा कपूर को अपने साथ अपने घर लेकर चले गई थी.