जाने-माने अभिनेता सैफ़ अली ख़ान पर बीती रात हमला हुआ। एक अनजान शख्स उनके घर घुस आया था, उस शख्स की सैफ के स्टाफ से बहस और हाथापाई तक हुई। सैफ़ ने हमलावर को रोका तो हमलावर ने सैफ़ पर ही हमला कर दिया। सैफ़ पर लगातार चाकू से वार किए गए। उन्हें छह जगह चोट आई। उनके दो घाव गहरे बताए जा रहे हैं। गर्दन पर चोट लगी है. रीढ़ की हड्डी पर भी चोट है। रीढ़ में धंसा चाकू का टुकड़ा डॉक्टरों ने निकाला है। हालांकि सैफ़ अली ख़ान ख़तरे के बाहर हैं- इसकी पुष्टि डॉक्टर ने की है। हमला करने वाले शख्स का वीडियो भी सामने आया है जिसमें वो सीढ़ियों से उतरता हुआ दिखाई दे रहा है। और अब NDTV के पास FIR की कुछ EXCLUSIVE जानकारियां सामने आई हैं, FIR में सैफ की केयरटेकर ने जो बयान दिए हैं, उसके मुताबिक... 'हमलावर ने कहा- पैसों की जरूरत है' जब केयरटेकर ने पूछा कि कितने पैसे तो हमलावर ने एक करोड़ रुपये मांगे... केयरटेकर ने FIR में यह भी बताया कि सैफ को गर्दन के पीछे, दाहिने कंधे के पास,पीठ के बाईं ओर, बाएं हाथ की कलाई और कोहनी के पास चोट लगी है।