हिंदी की जानी-मानी लेखिका नासिरा शर्मा को इस साल का साहित्य अकादमी सम्मान मिला है. उन्हें उनके 2011 के उपन्यास 'पारिजात' के लिए सम्मानित किया गया है. सम्मान को लेकर एक बात ये भी चर्चा में रही कि नासिरा जी को ये पुरस्कार काफी पहले मिल जाना चाहिए था. अब वो इतनी सीनियर हो गई हैं कि इसका ज्यादा मतलब नहीं रह गया है. दूसरी चर्चा ये भी हुई के अपने 60 साल से ज्यादा के इतिहास में हिंदी के लिए ये सम्मान हासिल करने वाली वो बस चौथी महिला हैं और पहली मुस्लिम लेखिका.