Sagar : ट्रक और कार के बिच टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक शख्श घायल हो गया. सभी एक ही परिवार के थे, सभी सागर (Sagar) से लौट के परसेरिया गाँव (Paraseria Village) जा रहे थे. इस दौरान सानोधा थाना (Sanodha Police Station) के पास ये हादसा हुआ.