दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं. हड़ताल की मुख्य वजह मरीजों के परिजनों और अस्पताल के डॉक्टरों के बीच हुई झड़प है. इसके बाद से ही डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं.मरीजों के परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों ने एक मरीज के परिजन के साथ हाथापाई की थी. इसके बाद से ही मामला बढ़ गया. पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रही है.