सदर बाजार पुलिस स्‍टेशन 'देश का सर्वश्रेष्‍ठ थाना', जानिए करीब 160 साल पुराने थाने में क्‍या है खास | Read

  • 3:15
  • प्रकाशित: नवम्बर 18, 2021
दिल्‍ली के करीब 160 साल पुराने सदर बाजार पुलिस स्‍टेशन को देश का सर्वश्रेष्‍ठ थाना चुना गया है. गृह मंत्री अमित शाह इस पुलिस स्‍टेशन के एसएचओ को अवॉर्ड देंगे. 31 दिसंबर 1861 को पहली बार एफआईआर दर्ज कराई थी. इस थाने में ऐसा क्‍या खास है, जिसके कारण इसे देश का सर्वश्रेष्‍ठ थाना चुना गया है. बता रहे हैं मुकेश सिंह सेंगर.