सचिन पायलट की टाइमिंग गलत : जन संघर्ष यात्रा पर बोले सुखजिंदर सिंह रंधावा 

राजस्‍थान में कांग्रेस नेता सचिन पायलट जन संघर्ष यात्रा निकाल रहे हैं. हालांकि राजस्‍थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने इसे सचिन पायलट की निजी यात्रा करार दिया है. रंधावा ने कहा कि उनकी टाइमिंग गलत है. रंधावा से बातचीत की हमारे सीनियर एडिटर उमाशंकर सिंह ने. 

संबंधित वीडियो